Vaishno Devi: इस सेवा को चुनने वाले तीर्थयात्रियों के पास 2 पैकेज का विकल्प है। उसी दिन वापसी के लिए प्रति यात्री 35 हजार रुपये।
Vaishno Devi: आपकी जानकारी के लिए बता दें, की माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए आई एक खुशखबरी, जम्मू से माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो चुकी हैं। इसके अलावा बता दें, की ये सेवा आज 25 जून यानि मंगलवार शुरु हुई हैं। इससे उन तीर्थयात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी जो समय की कमी के कारण एक ही दिन में पवित्र मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं। इसके अलावा, जो तीर्थयात्री पैदल या घोड़े पर नहीं जा सकते, वे कटरा से भवन तक हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ उठा सकते हैं। वैष्णो देवी टूर पैकेज दो प्रकार के होते हैं।
कटरा से भवन (Vaishno Devi)
हमें मिली सुचना के अनुसार आपको बता दें, की हेलीकॉप्टर सेवा रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए बेस कैंप और मंदिर के पास सांझी छत के बीच पहले से उपलब्ध हेलीकॉप्टर सेवा के अतिरिक्त है। इसका एक तरफ का किराया 2100 रुपये प्रति व्यक्ति है। जम्मू से इस सेवा को चुनने वाले तीर्थयात्रियों के पास 2 पैकेज का विकल्प है। उसी दिन वापसी के लिए प्रति यात्री 35 हजार रुपये और अगले दिन वापसी के लिए प्रति व्यक्ति 60 हजार रुपये खर्च होंगे।
बोर्ड के सीईओ ने बताया 2 फ्लाइट के साथ प्राइवेट सेवा शुरू की गई है. इसकी लागत प्रति यात्री 35 हजार रुपये है, जिसमें पंछी से भवन तक बैटरी कार सेवा, दर्शन और भैरव मंदिर तक रोपवे टिकट शामिल है। (Vaishno Devi) गर्ग ने बताया हैं की दूसरा पैकेज अगले दिन वापसी सेवा प्रदान करता है और इसकी कीमत प्रति व्यक्ति 60 हजार रुपये है। सेवा में विशेष प्रार्थनाओं में भाग लेना भी शामिल है।
केवल 10 मिनट पहुंचे भवन (Vaishno Devi)
इसके आपको बता दें, की मध्य प्रदेश से परिवार के 6 सदस्यों के साथ आए 1 तीर्थयात्री ने कहा कि यह सेवा बहुत सुविधाजनक है. और हम इसका फायदा उठाने वाले पहले व्यक्ति बनकर भाग्यशाली महसूस करते हैं। साथ ही बताया हैं की हेलीकॉप्टर ने सुबह करीब 11 बजे जम्मू से उड़ान भरी और 10 मिनट के भीतर कटरा पहुंचे।
Haryana School Closed: हरियाणा में स्कूली बच्चों की हुई मौज, इतने दिन और बंद रहेंगे School