Home Loan Update : आज के समय में अपना घर सभी का सपना होता है. ऐसे में घर खरीदने के लिए अधिकतर लोग लोन लेना पसंद करते हैं. लेकिन वहीं बात करें लोन पर लगने वाले महंगी ब्याज दर की तो मुश्किलें बढ़ जाती हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे कौन सा बैंक सबसे सस्ती ब्याज दर में लोन दे रहा है…
Minimum Interest Rate : कोटक महिंद्रा बैंक दे रहा है 9 फीसदी से भी कम ब्याज पर होम लोन.कोटक महिंद्रा बैंक दे रहा है 9 फीसदी से भी कम ब्याज पर होम लोन.
A1 Haryana : New Delhi : आज के समय में अपना घर सभी का सपना होता है. ऐसे में घर खरीदने के लिए अधिकतर लोग लोन लेना पसंद करते हैं. लेकिन वहीं बात करें लोन पर लगने वाले महंगी ब्याज दर की तो मुश्किलें बढ़ जाती हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे कौन सा बैंक सबसे सस्ती ब्याज दर में लोन दे रहा है…
होम लोन उन सिक्योर्ड लोन में शामिल है जिसके लिए सबसे लंबा टेन्योर मिलता है. हालांकि, टेन्योर जितना लंबा होगा कुल भुगतान भी उतना बढ़ जाएगा.
Cheapest Home Loan : वैसे तो कई बैंक होम लोन पर अलग अलग तरह के ऑफर्स देते हैं लेकि हम आज आपको 5 ऐसे बैंकों के नाम बताएंगे जो होम लोन पर सबसे कम ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं.
कुछ दशमलव का अंतर ही ब्याज की दर में कुल भुगतान में बड़ा बदलाव ला सकता है. उदाहरण के लिए मान लीजिए, किसी ने 9.8 प्रतिशत ब्याज दर पर ₹50 लाख का ऋण उठाया है, तो 10 वर्षों के लिए ईएमआई (समान मासिक किस्त) ₹65,523 होगी.
जब ब्याज दर प्रति वर्ष 10 प्रतिशत तक बढ़ जाती है तो ईएमआई बढ़कर ₹66,075 हो जाती है. आइए जानते हैं उन 5 बैंकों के नाम और ब्याज दरें जो तुलनात्मक रूप से बाकी बैंकों से कम हैं.
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
HDFC Home Loan Interest : सबसे बड़ा निजी ऋणदाता अपने होम लोन पर 9.4 से 9.95 प्रतिशत प्रति वर्ष की सीमा में ब्याज दर प्रदान करता है.
एसबीआई (SBI Home Loan)
SBI Bank Home Loan : भारतीय स्टेट बैंक उधारकर्ता के सिबिल स्कोर के आधार पर 9.15 प्रतिशत से 9.75 प्रतिशत के बीच ब्याज दर लेता है. ये दरें 1 मई, 2023 को लागू हुईं.
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
ICICI Bank Home Loan Interest : निजी ऋणदाता 9.40 प्रतिशत से 10.05 प्रतिशत की सीमा में ब्याज दरों पर होम लोन प्रदान करता है. ₹35 लाख से कम के ऋण पर, स्वरोजगार वाले लोगों केलिए ब्याज दर 9.40 से 9.80 प्रतिशत के बीच है. वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए 9.25 प्रतिशत से 9.65 प्रतिशत के बीच है.
₹35 लाख से 75 लाख के बीच, वेतनभोगी व्यक्तियों को 9.5 से 9.8 प्रतिशत की सीमा में ब्याज का भुगतान करना पड़ता है, और स्व-रोज़गार के लिए ब्याज दर 9.65 से 9.95 प्रतिशत है.
जब ऋण राशि ₹75 लाख से अधिक हो, तो वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए ब्याज दर 9.6 प्रतिशत और 9.9 प्रतिशत के बीच है, जबकि स्व-रोज़गार व्यक्तियों के लिए यह 9.75 प्रतिशत और 10.05 प्रतिशत के बीच है।
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
Kotak Mahindra Bank : निजी ऋणदाता वेतनभोगी उधारकर्ताओं को 8.7 प्रतिशत और स्व-रोज़गार उधारकर्ताओं को 8.75 प्रतिशत पर गृह ऋण प्रदान करता है.
पीएनबी (PNB)
Punjab Nation Bank : पीएनबी सिबिल स्कोर, ऋण की राशि और ऋण की अवधि के आधार पर 9.4 प्रतिशत से 11.6 प्रतिशत के बीच ब्याज दर लेता है.
Disclaimer : इस खबर में दी गई जानकारी बैंकों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर लिखी गई है. वहीं बैंकों द्वारा समय समय पर इसमें बदलाव भी किए जाते हैं. इसलिए आप जब भी लोन के लिए अप्लाई करें तब बैंकों द्वारा नई ब्याज दर के बारे में एक बार फिर से जान लें.