Haryana Kaushal Rojgar Nigam, HKRN: हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले ही सरकार एक्शन मे आ चुकी है । साथ ही, राज्य में 1.30 लाख कर्मचारियों को हरियाणा सरकार ने बड़ी राहत दी है। कर्मचारियों की मांगों को लेकर जहां संबंधित महकमों के मंत्री कर्मचारियों के संगठनों से लगातार बातचीत कर रहे हैं।
हरियाणा सरकार ने खोला HKRN का पोर्टल
राज्य सरकार ने अब HKRN (Haryana Kaushal Rojgar Nigam) का पोर्टल खोला है। जिस पर उनसे ट्रांसफर की चॉइस की जगह पूछी जा रही है। उनका स्थानांतरण रिक्त पदों के अनुसार होगा जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी।
ये भी पढ़िये- Haryana School Closed: हरियाणा में स्कूली बच्चों की हुई मौज, इतने दिन और बंद रहेंगे School
प्रदेश में विधानसभा चुनावों 2024 को लेकर सितंबर से अक्टूबर के बीच में आचार संहिता लागू होगी। ऐसे में हरियाणा की सरकार इन कर्मचारियों को तीन महीने से भी कम समय के लिए उनके मूल जिले में भेज देगी।
HKRN : अब अपनी मर्जी से चुन सकेंगे नौकरी की जगह
यह बताया गया है कि 1.05 कर्मचारी HKRN में भेजे गए हैं, जिसमें 13 हजार से अधिक सीधे लगे हुए कर्मचारी शामिल हैं। 1.18 लाख लोगों में से 1.05 लाख लोग आउटसोर्सिंग पॉलिसी के अनुसार राज्य के विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों में काम कर रहे हैं। जबकि HKRN की नवीनतम भर्ती के अनुसार 13 हजार से अधिक लोग लगाए गए हैं।
नए लगे युवा लोगों ने नौकरी पाने के लिए पूरे हरियाणा में कहीं भी जॉइन करने लगे, लेकिन अब उन्हें मुश्किल होने लगी। वेतन कम होने से काम करना कठिन हो गया। इसलिए वे अब राहत पा रहे हैं।