Haryana Sports Events Schedule: 4 जुलाई से हरियाणा मे लगेगा खेलों का महाकुंभ

Haryana Sports Events: हरियाणा के खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण खबर मिली है। प्राप्त सूचना के अनुसार, 4 जुलाई से देश भर में खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। 8 जिलों में 11 जुलाई तक चलने वाले राज्यस्तरीय महाकुंभ में खिलाड़ी 24 खेलों में अपना दमखम दिखाएंगे। मेडल जीतने के लिए खिलाड़ियों की कड़ी लड़ाई देखने को मिलेगी।

4 जुलाई से खेल महाकुंभ का आयोजन होगा (Sports Events in Haryana)

खेल निदेशक ने रोहतक, अंबाला, हिसार और गुरुग्राम के खेल उपनिदेशकों, सभी जिला खेल अधिकारियों और मोतीलाल नेहरू स्कूल राई के प्रधानाचार्य और निदेशक को निर्देश जारी किए हैं. ये निर्देश महिला और पुरुष वर्गों के लिए हैं।

Haryana Sports Events :ये शेड्यूल रहेगा

खेल निदेशक ने कहा कि 4 से 6 जुलाई तक जींद, अंबाला, कुरुक्षेत्र और करनाल में मुकाबले होंगे. पंचकूला, फरीदाबाद, गुरुग्राम और अंबाला में नौ से 11 जुलाई तक मुकाबले होंगे।

Haryana Sports Events: 24 खेल इवेंट में पदक जीतने वाले खिलाड़ी

जींद में फ्री स्टाइल कुश्ती और ग्रीको रोमन तथा रोइंग, अंबाला में तैराकी और जिम्नास्टिक, कुरुक्षेत्र में साइकिलिंग, जूडो और पुरुष हाकी, करनाल में कयाकिंग और कैनोइंग, फेंसिंग, हैंडबाल, फुटबाल और क्रिकेट मुकाबले होंगे।

Also Read this- Haryana News: सीएम सैनी का बड़ा ऐलान, 100 दिनों मे होगी 50 हजार भर्तियाँ

पंचकूला में वालीबाल, बैडमिंटन, बास्केटबाल, महिला हॉकी, मुक्केबाजी और कबड्डी होंगे; फरीदाबाद में शूटिंग और ताइक्वांडो; गुरुग्राम में तीरंदाजी और एथलेटिक; और अंबाला में टेबल टेनिस, भारोत्तोलन और टेनिस के खेल होंगे।

About The Author

Leave a Comment