Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी है। बता दें, हरियाणा को 2024 होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नए जिलों की सौगात मिल सकती है। हरियाणा मे आज 22 जिले हैं। बात ये है कि गोहाना, हांसी, असंध, डबवाली और मानेसर को जिला बनाने की मांग लंबे समय से प्रदेश वासी उठा रहे है।
इससे पहले चरखी दादरी बना था हरियाणा का 22वां जिला (Haryana News)
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार के पहले कार्यकाल में तत्कालीन कृषि मंत्री ओपी धनखड़ की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी की सिफारिश पर चरखी दादरी हरियाणा का 22 वां जिला बना था।
हांसी और गोहाना को जिला बनाने की उठी थी सिफ़ारिश (Haryana News)
ओपी धनखड़ की अध्यक्षता वाली कमेटी ने हांसी और गोहाना को भी हरियाणा मे जिला बनाने की सिफारिश की थी। लेकिन ये सिफ़ारिश परवान नहीं चढ़ सकी। वहीं मनोहर सरकार खट्टर के दूसरे कार्यकाल में उपमुख्यमंत्री रहे दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में कैबिनेट सब कमेटी गठित कि गयी थी।
हरियाणा की सैनी सरकार ने बनाई है नई कमेटी (Haryana News)
उस समय कमेटी की सिफारिश पर नए उपमंडल, तहसील और उप तहसील बनी थी। लेकिन दोनों मे से कोई जिला नहीं बन पाया था। अब हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी की सरकार के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर की अध्यक्षता में नए सिरे से कैबिनेट सब कमेटी गठित की गई है।
नव गठित सब कमेटी में हरियाणा के वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल विकास एवं पंचायत तथा सहकारिता मंत्री महिपाल सिंह ढांडा और शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा को सदस्य चुना गया है।
ये भी पढ़ें- Tata Nexon का नया बेस मॉडल लॉन्च, जानें कीमत
हरियाणा के मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त एवं राजस्व और आपदा प्रबंधन के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएस प्रसाद ने कमेटी गठन की सूचना जारी कि है। राजस्व एवं आपदा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रधान सचिव कमेटी के सहयोगी होंगे।
कमेटी को 3 महीने के अंदर अंदर पूरी रिपोर्ट हरियाणा सरकार को भेजनी होगी। आगामी सप्ताह में नई कमेटी की पहली बैठक बुलाई जा सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि होने वाली बैठक में कमेटी के आदेश पर सभी जिला उपयुक्त से रिपोर्ट मांगी जाएगी।