New Expressway: अब ट्रेन से पहले कार से पहुंचेंगे वैष्णो देवी, यहाँ बन रहा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे

New expressway: माता वैष्णो देवी जाने की राह जल्द ही आसान हो जाएगी। श्रद्धालु दिल्ली से ट्रेन के मुक़ाबले कार से जल्दी पहुंचेंगे। इससे आप अपनी इच्छा से सफर कर सकते हैं और समय बचात सकते हैं। दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड से दिल्ली से वैष्णो देवी जाने वालों का समय बचेगा। इस एक्सप्रेसवे पर 268 किमी. काम लगभग पूरा हो चुका है और दिसंबर तक पूरा काम खत्म हो जाएगा।

669 किमी. लंबे एक्सप्रेसवे में से 268 किलोमीटर का काम नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने पूरा किया है। इसका कार्य कई चरणों में चल रहा है। पूरा एक्सप्रेसवे तैयार होने पर दिल्ली से वैष्णो देवी का सफर सड़क मार्ग से 6 से 7 घंटे लगेगा। वर्तमान में ट्रेन से सफर करने में ग्यारह से बारह घंटे लगते हैं। कार से जाने में इस तरह लगभग आधे समय लगता है।

Delhi-Amritsar-Katra Greenfield New Expressway: दिल्ली से कटरा की दूरी होगी कम

फिलहाल दिल्ली से कटरा की दूरी 757 किमी है। कटरा सड़क मार्ग से दिल्ली से वैष्णोदेवी जाने में लगभग 14 घंटे लगते हैं, लेकिन एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद दूरी 58 किमी घट जाएगी। इसके निर्माण पर 37524 करोड़ रुपये का खर्चा आयेगा।

New Expressway के निर्माण से इन राज्यों को भी राहत मिली

इससे न केवल वैष्णो देवी जाने वालों को फायदा होगा, बल्कि दिल्ली से अमृतसर जाने वालों को भी फायदा होगा। वर्तमान में अमृतसर से 405 किलोमीटर की दूरी को पूरा करने में लगभग आठ घंटे लगते हैं, लेकिन एक्सप्रेसवे बनने के बाद अमृतसर की दूरी आधे समय मे पूरी हो जाएगी। इसके अलावा श्रीनगर की दूरी 8 घंटे में पूरी की जा सकेगी। तैयार होने के बाद दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जाना आसान होगा।

इन शहरों से होकर गुजर रहा है एक्सप्रेसवे ( Delhi-Amritsar-Katra Expressway Route)

तीन राज्यों, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर, इन सबको दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड कवर करेगा। यह राजमार्ग सबसे अधिक पंजाब से 422 किमी. गुजरेगा। हरियाणा में एक्सप्रेसवे 158 किमी लंबा होगा। मार्ग कुंडली मनेसर पलवल (केएमपी) इंटरचेंज से शुरू होगी और झज्जर, रोहतक, सोनीपत, जींद, करनाल और कैथल जिलों से गुजरेगी। हरियाणा और जम्मू कश्मीर में बहुत कुछ काम पूरा हुआ है।

read this also- Noida Airport: जेवर एयरपोर्ट को लेकर बुरी खबर, इस साल नहीं शुरू होगी फ्लाइट, ये चीज बनी वजह

ये सुविधाएं शामिल होंगी

दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड में एक खाद्य कोर्ट, ट्रॉमा सेंटर, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और ट्रैफिक पुलिस स्टेशन होगा। जिससे सफर करते समय वाहन चालकों को कोई परेशानी न हो।

About The Author

Leave a Comment