CBSE, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ने 10 वीं और 12 वीं पुनर्मुल्यांकन परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है (CBSE 10th 12th Revaluation Result 2024)। यह नतीजे उन विद्यार्थियों के हैं, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में मार्क्स का पुनर्मुल्यांकन मांगा था। Students अपने परीक्षा परिणाम results.cbse.nic.in पर देख सकते हैं।
ये भी पढे- HKRN News: हरियाणा के बिजली कर्मचारियों की हुई मौज, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
13 मई 2024 को सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने थे। बोर्ड ने विद्यार्थियों को पुनर्मुल्यांकन का विकल्प दिया था अगर वे अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं थे। पुनर्मुल्यांकन के परिणामों को जारी किया गया है। विद्यार्थी अपने स्कोरकार्ड को नीचे दिए गए कदमों से या डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।
कैसे CBSE Revaluation Result 2024 को देखें
CBSE Review Result को देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं।
तब “परिणाम” टैब पर क्लिक करें।
अब दसवीं या बारहवीं के परीक्षा परिणाम पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना रोल नंबर और शेष जानकारी दर्ज करें।
आपकी स्क्रीन पर परिणाम दिखाई देगा जैसे ही आप सबमिट करेंगे।
नीचे दी जा रही लिंक्स पर क्लिक करके आप सीधे रिजल्ट पेज पर जा सकते हैं।