Ambala News: शंभू बार्डर पर किसान धरने मे हुआ हँगामा, पुलिस तक पहुंची बात

Ambala News: अंबाला के शंभू बॉर्डर पर पिछले पांच महीने से चल रहे किसानों के धरने में अचानक हंगामा हुआ जब शहर के कपड़ा मार्किट एसोसिएशन के प्रधान, कपड़ा मार्किट के दुकानदार और आसपास के गांवों से कुछ लोग किसानों के बीच पहुंचे। किसानों का आरोप है कि इन लोगों ने आंदोलन का वातावरण खराब करने के साथ-साथ किसान आंदोलन के स्टेज को भी जबरन कब्जा करने की कोशिश की, लेकिन स्टेज के पास बैठी महिलाओं ने इसे रोक दिया। किसानों ने इसके बाद पंजाब के शंभू थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, कपड़ा मार्किट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किसानों के गंभीर आरोपों का जवाब दिया।

भारतीय किसान यूनियन (शहीद भगत सिंह) के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमरजीत सिंह मोहड़ी ने बताया कि आज दोपहर लगभग 1 बजे 50 से 60 लोग अचानक धरने पर पहुंचे और स्टेज को कब्जाने की कोशिश की। अमरजीत मोहड़ी ने कहा कि धरने में आए लोगों ने खलल डालने की कोशिश की, लेकिन किसानों के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें धैर्य से रोका। मोहड़ी ने बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि धरने में शामिल लोग बीजेपी के सदस्य हो सकते हैं क्योंकि कुछ लोगों को परनीत कौर के चुनाव प्रचार करते देखा गया है। वहीं कुछ लोग अंबाला शहर के कपड़ा बाजार के थे।

ये भी पढ़िये- Hisar News: हिसार मे महिंद्रा शोरूम पर चली अंधाधुंध गोलियां, मांगी 5 करोड़ की फिरौती

अमरजीत मोहड़ी ने बताया कि ये लोग रास्ता खुलवाने की मांग लेकर धरने में पहुंचे थे। लेकिन सरकार ने रास्ता रोका है ना की किसानों ने। फिलहाल, किसानों ने इस मामले में पंजाब सरकार और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। धरने के पास पुलिस चौकी भी है, लेकिन इस दौरान कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। किसानों की और से इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी है।

अंबाला शहर (Ambala News) कपड़ा मार्किट एसोसिएशन के प्रधान विशाल बत्रा का कहना है कि शंभू बॉर्डर बंद होने से व्यापार प्रभावित हो रहा है। यही कारण था कि वे व्यापारियों के साथ किसानों से अपील करने गए थे. धरने में मौजूद किसान नेताओं ने उन्हें कहा कि बातचीत के लिए अपने पांच लोगों को स्टेज पर भेजना चाहिए। स्टेज के सामने खड़े कुछ लोगों में कुछ गहमागहमी हुई और सभी व्यापारी वापस चले गए। उन्हें बताया गया कि मौके पर किसी व्यापारी ने कोई गलत व्यवहार या बहस नहीं की। किसानों ने ऐसे गलत दावे क्यों लगाए? यह समझ से बाहर है।

शंभू बॉर्डर (Ambala News) के नजदीक ही स्थित ईंट भट्ठा के मालिक, कपड़ा मार्किट के व्यापारियों के साथ किसानों के बीच पहुंचे थे। उनका कहना था कि कुछ दिन पहले स्थानीय ग्रामीण रास्ता खोलने की मांग लेकर किसानों के पास गए थे, जिन्होंने किसानों को रविवार को धरनास्थल पर आने का समय दिया था। जब ग्रामीणों ने उन्हें यह जानकारी दी, तो उन्होंने कपड़ा व्यापारियों को भी किसानों से बात करने को कहा. इसके बाद आज कई व्यापारी किसानों के धरना स्थल पर पहुंचे। व्यापारियों का कहना है कि अगर किसान उन पर आरोप लगा रहे हैं, तो कोई साक्ष्य पेश करें कि व्यापारियों ने किसानों के धरने पर हालात बिगड़ने की कोशिश की।

About The Author

Leave a Comment