Air Taxi Service: अब उड़ते हुए पहुंचेंगे घर, इस शहर मे शुरू होगी एयर टैक्सी सर्विस

Air taxi service in India: ताबड़तोड़ बिकती गाडि़यों और शहरों में बढ़ती जनसंख्या से आज की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम बनती जा रही है। बैंगलोर और हैदराबाद जैसे महानगरों में लोग सुबह-शाम सड़कों पर चलने से डरते हैं। लेकिन अगले कुछ सालों में ट्रैफिक जाम की समस्या हल हो जाएगी या नहीं, पर आपको ऑफिस जाने के लिए सड़क पर नहीं जाना होगा। तीन कंपनियों ने एयर टैक्सी पर तेजी से काम करना शुरू किया है, और अगले कुछ साल में आम आदमी को इसकी सुविधा मिल जाएगी।

Air Taxi Service से घंटों का सफर तय होगा मिनटों मे

eVTOL, एक एयर टैक्स बनाने वाली कंपनी, का दावा है कि यह प्रोजेक्ट अगले पांच से छह साल में पूरा हो जाएगा। मारुत ड्रोन भी एक ड्रोन निर्माता कंपनी है। ये एयर टैक्सी ऑटोनॉमस हो सकते हैं, यानी बिना ड्राइवर के भी। कंपनियों का दावा है कि अभी ट्रैफिक में जिस दूरी को तय करने में घंटे लगते हैं, वहां दो से तीन मिनट में ही पहुंचा जा सकेगा। 2030 तक इस हवाई टैक्सी को शहरों में चलाने का लक्ष्य है।

कहाँ शुरू होगी Air taxi service?

चेन्नई और बैंगलोर के दोनों स्टार्टअप ने हैदराबाद में पहली एयर टैक्सी सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। मारुत ड्रोन ने अगले साल जापान की एयर टैक्सी कंपनी SkyDrive’s eVTOL के साथ मिलकर ट्रायल करने की भी योजना बनाई है। जापानी कंपनी का दावा है कि वह 2026 तक दुबई और सिंगापुर में एयर टैक्सी चलानी शुरू कर देगी। भारत के हैदराबाद में इसे फिर लांच किया जाएगा। 9 से 10 महीने की जांच के बाद डीजीसीए से अप्रूवल मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Haryana School Closed: हरियाणा में स्कूली बच्चों की हुई मौज, इतने दिन और बंद रहेंगे School

Air Taxi Service in Hyderabad: क्या रेंज और स्पीड होगी?

3 से 5 सीट से 10 सीट की क्षमता वाले एयर टैक्सी को बनाया जाएगा। इसमें 700 से 800 किलोमीटर की दूरी होगी और लोगों को 300 किलोमीटर तक ले जा सकेगा। लीथियम बैटरी और हाइड्रोजन फ्यूल इसे उड़ाएंगे। यह हवाई टैक्सी 500 मीटर से 1000 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकेगा और 260 किमी/घंटा की अधिकतम गति से उड़ान भर सकेगा। हेलीकॉप्टर की तुलना में इसका वजन भी आधा होगा।

About The Author

Leave a Comment