Hisar News: हरियाणा के हिसार से बीते दिन 24 जून को एक सन्न करने वाली खबर सामने आई। बात ये है कि हरियाणा के हिसार जिले में महिंद्रा कार शोरूम में तीन बदमशों ने अंधाधुंध दर्जनों राउंड गोलियां चलाईं. हिसार पुलिस ने जानकारी दी कि बदमाशों ने शोरूम के पास एक नोट छोड़ा जिसमे 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई. यह घटना 24 जून कि दोपहर में हुई है. घटना का CCTV वीडियो सामने आ चुका है. वीडियो मे साफ देखा जा सकता है कि तीन बदमाश हिसार के महिंद्रा शोरूम के पास आते हैं, जिनमें से दो ने अपना चेहरा कवर किया हुआ था. हिसार पुलिस के मुताबिक, बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार थे.
कार शोरूम मालिक से मांगी 5 करोड़ की फिरौती : Hisar News
पुलिस ने जानकारी दी कि बदमाशों ने शोरूम मालिक से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगते हुए एक नोट छोड़ा. शोरूम से भागते हुए भी बदमाशों ने बाहर हवा में गोलियां चलाई. हिसार पुलिस इंस्पेक्टर रिसाल सिंह ने फोन पर पीटीआई को जानकारी दी कि अज्ञात बदमाश, किसी गैंग से जुड़े हो सकते हैं. इंस्पेक्टर ने कहा कि बदमाशों ने कर्मचारियों से महिंद्रा शोरूम के मालिक से पैसे का इंतजाम करने की घमकी दी है. हिसार पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
पिछले साल भी रेस्टोरेन्ट मालिक से मांगी गई थी 10 करोड़ की फिरौती: Hisar News
इससे पहले पिछले साल मई 2023 में हिसार पुलिस ने एक मशहूर रेस्टोरेंट मालिक से 10 करोड़ रुपए कि फिरौती मांगने के आरोप में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था. उस घटना में आरोपी ने काउंटर पर कागज रखकर पैसों की मांग की थी और 2 दिन में पैसे नहीं देने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. उस समय भी आरोपी मौके से भाग गए थे. बाद में पुलिस ने उन्हें राजस्थान से गिरफ्त मे लिया था।
ये भी पढ़िये- Haryana News: हरियाणा को मिलेगी नई सौगात, ये शहर बनेंगे नए जिले
सिरसा से कॉंग्रेस सांसद कुमारी शेलजा ने बीजेपी पर साधा निशाना: Hisar Update
वहीं बीते दिन कि इस घटना के बाद सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने इस घटना को लेकर सत्ता पर काबिज बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा ‘बीजेपी सरकार में अपराधी बेखौफ हैं और जनता असुरक्षित है. क्या यही भाजपा के अच्छे दिन हैं?’ उन्होंने कहा, ‘राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद हरियाणा में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार होगा और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’