Himachal Haryana Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल में बारिश और तूफान आने की संभावना है. IMD ने मंगलवार सुबह को हरियाणा के 8 जिलों में हीटवेव (Heat wave) का अलर्ट जारी किया गया है.
Himachal Haryana Weather Update: हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में मानसून (Haryana Monsoon Update) बहुत जल्द दस्तक देने वाला है. IMD के अनुसार अगले 3 से 4 दिन के अंदर अंदर हिमाचल प्रदेश और हरियाणा राज्यों में मानसून की एंट्री होने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर पहाड़ी इलाकों में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इसकी वजह से 26 जून तक प्रदेश के दक्षिणी व दक्षिणी पूर्व जिलों में बारिश होने का अनुमान है.
हरियाणा मे हुई हल्की बारिश, हिमाचल मे कई जगह बाढ़ (Himachal Haryana Weather Update)
हरियाणा और हिमाचल प्रदेश मे रविवार को कई जिलों में हल्की बारिश भी हुई. हल्की बारिश और बादल छाए रहने कीवजह से गर्मी से राहत तो मिली. लेकिन बारिश के बाद लोगों को उमस का सामना करना पड़ा. बीते दिनों हिमाचल के कई इलाकों मे बादल फटने और बाढ़ की स्थिति देखी गई है। कई जगह बाढ़ से वाहन और मकान आदि भी बह गए।
हरियाणा में आने वाले 4-5 दिनों तक मौसम मे परिवर्तन होगा (Himachal Haryana Weather Update)
बात करें हिमाचल में बारिश और तूफान आने की तो इसकी भी संभावना मौसम विभाग ने जारी की है. मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार तड़के हरियाणा के 8 जिलों में हीटवेव का अलर्ट (Haryana Heat wave alert) जारी किया गया है. हिमाचल के मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में हल्की और भारी बारिश देखने को मिल सकती है. बीते दिन, सोमवार 24 जून को सिरसा में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. सिरसा में अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज हुआ था. वहीं हरियाणा के करनाल में सबसे कम 28.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- Haryana News: हरियाणा को मिलेगी नई सौगात, ये शहर बनेंगे नए जिले
मौसम विज्ञान विभाग की माने तो 30 जून तक हरियाणा व चंडीगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय में प्री-मानसून की दस्तक (Himachal Monsoon Update) हुई है और दिनभर मौसम साफ होने के बाद शाम के समय झमाझम बारिश (Rainfall) से गर्मी से बड़ी राहत मिली. उधर, किसान-बागवानों की फसलों को भी मानो एक तरह से संजीवनी बूटी मिल गई है.